लाल लंगोठे वाला भक्तों का रखवाला
लाल लंगोठे वाला, भक्तों का रखवाला,
हम तेरी शरण है आए,
कर दो दया दर्शन की तो,
फिर जीवन सफल हो जाए,
लाल लंगोठें वाला, भक्तों का रखवाला.....
शिव शंकर के अवतारी,
माता अंजनी दुलारे,
राम नाम की धुन में,
हरदम रहते हो मतवारे,
तेरे जैसा राम भक्त,
कोई और नज़र ना आए,
लाल लंगोठें वाला, भक्तों का रखवाला.....
कितने ही भक्तों के तुमने,
बिगड़े काम बनाए,
कितनो की लज्जा राखी,
कितनो के प्राण बचाए,
तेरी दया से तुलसीदास ने,
राम के दर्शन पाए,
लाल लंगोठें वाला, भक्तों का रखवाला......
तेरी महिमा बड़ी निराली,
कोई ना पार है पाया,
सुनकर तेरी महिमा स्वामी,
मैं भी शरण में आया,
मेरी नैया तेरे हवाले, तू ही पार लगाए,
लाल लंगोठें वाला, भक्तों का रखवाला.......
मुझको अपना दास समझकर,
इतनी दया तो कर दो,
निशदिन तेरे दर्शन पाऊं,
इतना मुझको वर दो,
“तादाचंद' है शरण है तेटी,
आया आस लगा के,
लाल लंगोटें वाला, भक्तों का रखवाला.....
लाल लंगोठे वाला, भक्तों का रखवाला,
हम तेरी शरण है आए,
कर दो दया दर्शन की तो,
फिर जीवन सफल हो जाए,
लाल लंगोठें वाला, भक्तों का रखवाला.......
श्रेणी : हनुमान भजन
Hanuman Bhajan | लाल लंगोटे वाला भक्तों का रखवाला | Lal Langote Wala| Bhakti Song | Rajkumar Swami
लाल लंगोठे वाला भक्तों का रखवाला लिरिक्स Lal Langote Wala Bhakto Ka Rakhwala Lyrics, Hanuman Bhajan, by Singer: Rajkumar Swami Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।