खाटूवाला श्याम पावन है खाटूधाम
खाटूवाला श्याम पावन है खाटूधाम तेरा क्या कहना ,
जपती हूँ सुबह शाम लेती हूँ तेरा नाम,
तेरा क्या कहना बाबा तेरा क्या कहना,
मेरा खाटूवाला श्याम.........
तेरे दर्शन को मरी अँखियाँ तरसती हैं,
तेरी भक्ति से मुझको बड़ी शक्ति मिलती है ,
तू भक्तों रखवार ओ सांवरे सरकार तेरा क्या कहना,
जपती हूँ सुबह शाम लेती हूँ तेरा नाम ,
तेरा क्या कहना बाबा तेरा क्या कहना,
मेरा खाटूवाला श्याम.......
बेचैन मन मेरा मुझे बहुत सताता है,
करके दर्शन ही तेरा मन चैन पाता है,
ओ मन मोहन रसिया सबके मन के बसिया तेरा क्या कहना,
जपती हूँ सुबह शाम लेती हूँ तेरा नाम,
तेरा क्या कहना बाबा तेरा क्या कहना,
मेरा खाटूवाला श्याम.....
दरबार ये तेरा मेरा मन भरमाता है,
श्रृंगार ये तेरा मेरे मन को लुभाता है,
तू जग का पालनहार करे सबका तू उद्धार तेरा क्या कहना,
जपती हूँ सुबह शाम लेती हूँ तेरा नाम,
तेरा क्या कहना बाबा तेरा क्या कहना,
मेरा खाटूवाला श्याम..
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
मेरा खाटूवाला श्याम | Mere Khatu Wala Shyam | Latest Khatu Shyam Bhajan | by Kiran Sharma (Full HD)
खाटूवाला श्याम पावन है खाटूधाम लिरिक्स Khatuwala Shyam Pawan Hai Khatudham Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Kiran Sharma Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।