करनी है एक बात बाबा
शान और शौकत,
देख भक्तों की,
दिल मेरा घबराएं,
कैसे कहूं मैं दिल की बातें,
अब कुछ भी समझ ना आए………
करनी है एक बात,
बाबा चुपके चुपके थारे सै,
करनी है एक बात,
बाबा चुपके चुपके थारे से………
करनी है एक बात,
बाबा चुपके चुपके थारे सै,
बस आंख्या के इशारे से,
करनी है एक बात,
बाबा चुपके चुपके थारे से………
थाने मैं देखूँ म्हाने थे देखो,
सब बाता हो जाए,
कोई ना जाने बस आप ही जानों,
एक दूजे में खो जाए,
ऐसी हो मुलाकात,
बाबा चुपके चुपके थारे से,
बस आंख्या के इशारे से,
करनी है एक बात,
बाबा चुपके चुपके थारे से………
मन की बोलूँ तो दुनियाँ हँसे सारी,
बता फिर किससे कहूं,
आज मौका है मैं बात सब दिल की,
जो दिल में है तुमको कहूं,
दिल की कहूं हर बात,
बाबा चुपके चुपके थारे से,
बस आंख्या के इशारे से,
करनी है एक बात,
बाबा चुपके चुपके थारे से………
जी रहा हूँ मैं इस आस में बाबा,
मिलेगा तेरा सहारा,
एक ना एक दिन मालूम है मुझको,
मिलन प्रभु होगा हमारा,
जोड़ लिया है साथ,
बाबा चुपके चुपके थारे से,
बस आंख्या के इशारे से,
करनी है एक बात,
बाबा चुपके चुपके थारे से………
करनी है एक बात,
बाबा चुपके चुपके थारे से,
बस आंख्या के इशारे से,
करनी है एक बात,
बाबा चुपके चुपके थारे से………
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Shyam Bhajan - Karni Hai Ek Baat | करनी है एक बात बाबा चुपके चुपके थारे से by Sushil Gupta
करनी है एक बात बाबा लिरिक्स Karani Hai Ek Baat Baba Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Sushil Gupta Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।