हे राधावल्लभ प्यारे कह दो की तुम
हे राधावल्लभ प्यारे,
कह दो की तुम हो हमारे,
तुम ही बताओ कैसे जियें हम,
तुम ही बताओ कैसे जियें हम,
बिन तेरे यूँ बेसहारे,
कह दो की तुम हो हमारे,
हे राधावल्लभ प्यारें,
कह दो की तुम हो हमारे।।
जबसे निहारा तुमको है मैंने,
बन बैठे नैनो के तारे,
कह दो की तुम हो हमारे,
हे राधावल्लभ प्यारें,
कह दो की तुम हो हमारे।।
प्यारी छवि है मन में बसी है,
तन बावरा हो गया रे,
कह दो की तुम हो हमारे,
हे राधावल्लभ प्यारें,
कह दो की तुम हो हमारे।।
तुमसे ही शान महफ़िल की सुनलो,
तुम ही से है ये नज़ारे,
कह दो की तुम हो हमारे,
हे राधावल्लभ प्यारें,
कह दो की तुम हो हमारे।।
जग में रहूं पर तेरा ही बनकर,
करता रहूं काम सारे,
कह दो की तुम हो हमारे,
हे राधावल्लभ प्यारें,
कह दो की तुम हो हमारे।।
हे राधावल्लभ प्यारे,
कह दो की तुम हो हमारे,
तुम ही बताओ कैसे जियें हम,
तुम ही बताओ कैसे जियें हम,
बिन तेरे यूँ बेसहारे,
कह दो की तुम हो हमारे,
हे राधावल्लभ प्यारें,
कह दो की तुम हो हमारे।।
श्रेणी : कृष्ण भजन
Hey Radhavallabh Pyaare || Pt. Govinda Sharma || Latest Shree Radhavallabh Bhajan 2023
हे राधावल्लभ प्यारे कह दो की तुम लिरिक्स Hey Radhavallabh Pyare Kah Do Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Pt.Govinda Sharma Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।