ग्यारस माता मेरे घर आइए
ग्यारस माता मेरे घर आइए,
फिर तन्ने मैं अपना लूंगी.....
मेरी ड्योढ़ी पर पैर धरेगी,
फिर तन्ने शीश झुका दूंगी,
मेरे घर में चार कोने हैं,
चारों पर आसन लगा दूंगी,
मेरे घर में सासुल ससुरे,
तेरी उनसे सेवा करा दूंगी,
ग्यारस माता मेरे घर आइए,
फिर तन्ने मैं अपना लूंगी.....
मेरी ड्योढ़ी पर पैर धरेगी,
चरणों में शीश झुका दूंगी,
मेरे घर में चार कोने हैं,
चारों में आसन लगा दूंगी,
मेरे घर में जेठ जेठानी,
तेरी उनसे सेवा करा दूंगी,
ग्यारस माता मेरे घर आइए,
फिर तन्ने मैं अपना लूंगी.....
मेरी ड्योढ़ी पर पैर धरेगी,
चरणों में शीश झुका दूंगी,
मेरे घर में चार कोने हैं,
चारों में आसन लगा दूंगी,
मेरे घर में राजा रानी,
तेरी उनसे सेवा करा दूंगी,
ग्यारस माता मेरे घर आइए,
फिर तन्ने मैं अपना लूंगी.....
श्रेणी : दुर्गा भजन
GYRAS MATA MERE GHAR AAYIO
ग्यारस माता मेरे घर आइए लिरिक्स Gyaras Mata Mere Ghar Aayiye Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: SUMAN SHARMA Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।