घर मेरे आओ मैया
मेरी प्यारी मैया,
मेरी प्यारी मैया,
घर मेरे आओ मैया,
घर मेरे आओ,
रास्ता दिखाओ मैया,
रास्ता दिखाओ,
मेरी प्यारी मैया,
मेरी प्यारी मैया…….
करते है भजन तेरा,
मैया ज्योत जलाकर,
बाट निहारे तेरी द्वार सजाकर,
रखना शरण में मैया,
अपना बनाओ,
रास्ता दिखाओ मैया,
रास्ता दिखाओ,
मेरी प्यारी मैया,
मेरी प्यारी मैया,
घर मेरे आओ मैया,
घर मेरे आओ…….
शेर सवारी करके,
अम्बे माँ आओ,
भक्तो का जीवन,
मैया सफल बनाओ,
रखना शरण में मैया,
अपना बनाओ,
रास्ता दिखाओ,
मैया रास्ता दिखाओ,
मेरी प्यारी मैया,
मेरी प्यारी मैया,
घर मेरे आओ मैया,
घर मेरे आओ…….
मेरी प्यारी मैया,
मेरी प्यारी मैया,
घर मेरे आओ मैया,
घर मेरे आओ,
रास्ता दिखाओ मैया,
रास्ता दिखाओ,
मेरी प्यारी मैया,
मेरी प्यारी मैया…….
श्रेणी : दुर्गा भजन
जब माता रानी को एक छोटी बच्ची ने अपने घर बुलाया इसे सुनो || Mata Bhajan 2021| New Mata Bhajan | Devi
घर मेरे आओ मैया लिरिक्स Ghar Mere Aao Mayia Ghar Mere Aao Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Beti Priyanka Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।