दीदार खाटू श्याम जी
तेरे दर का भिखारी हूँ मैं,
आता हूँ बस तेरे ही दर,
अक्षय की बस गुजारिश यही,
ले लो चरणों में सारी उमर,
जब तक खाटू में गा के,
मैं करूँ ना तेरा दीदार,
दर पे बुला, खाटू के श्याम,
करूँ मैं प्रणाम,
दर पे बुला, खाटू के श्याम,
करूँ मैं प्रणाम....
तुम हो प्रभुजी सुन्दर मेरे श्याम,
कर दो कृपा की नज़र घनश्याम,
सबके कष्ट हरो बाबा श्याम,
पल में कर दो नैया मेरी पार,
जब तक खाटू में जाकर,
मैं करूँ ना तेरा दीदार,
दर पे बुला, खाटू के श्याम,
करूँ मैं प्रणाम,
दर पे बुला, खाटू के श्याम,
करूँ मैं प्रणाम....
जब से सपनों में देखा तुम्हे,
नींद आती नहीं मेरे श्याम,
रूह रूह में तुम ही बसे,
अब तो दर पर बुला लो ना श्याम,
जब तक खाटू में गाकर के,
मैं करूँ ना तेरा दीदार,
दर पे बुला, खाटू के श्याम,
करूँ मैं प्रणाम,
दर पे बुला, खाटू के श्याम,
करूँ मैं प्रणाम.........
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
तेरा दीदार - Tera Deedar - Latest Khatu Shyam Ji Video Song - Sufi Akshay Solanki
Didaar Khatu Shyam Ji, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Sufi Akshay Solanki Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।