बोलो रघुपति राघव राजा राम
बोलो रघुपति राघव राजा राम
श्री राम जय राम जय जय राम
रावण ने अत्याचार मचाया,
वेश्याओं के खून से घड़ा भराया,
सब श्रषियो ने मिलके पुकारा,
दशरथ के घर जन्मे राम,
श्री राम जय राम जय जय राम......
राजा जनक ने हल को चलाया,
सीता निकली घड़ा जो फुटा,
कन्या बोली जय श्री राम,
श्री राम जय राम जय जय राम......
राजतिलक की हुई तैयारी,
मां केकई ने बात बिगाड़ी,
14 बरस वन को भेजो राम,
श्री राम जय राम जय जय राम......
पंचवटी पर कुटिया बनाई,
सरूपनखा की नाक कटाई,
खर दूषण को मारा राम,
श्री राम जय राम जय जय राम......
पवन पुत्र हनुमान से मिलके,
राजा सुग्रीव से मित्रता करके,
बाली का किया काम तमाम,
श्री राम जय राम जय जय राम.....
लंकापुरी जाय रावण मारा,
धरती का सब भार उतारा,
राज विभीषण दिलाया राम,
श्री राम जय राम जय जय राम.....
श्रीराम का यश है न्यारा,
लंका में हुई जय जय कारा,
सीता को ले आए राम,
श्री राम जय राम जय जय राम.....
श्रेणी : राम भजन
RAGHUPATI RAGHAV RAJA RAM SHRI RAM JAI RAM JAI JAI RAM
बोलो रघुपति राघव राजा राम लिरिक्स Bolo Raghupai Raghav Raja Ram Bhajan Lyrics, Ram Bhajan, by Singer: Suman Sharma Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।