आँसुओं से है भीगा दामन मेरा
आँसुओं से है भीगा दामन मेरा,
खुशियों के खजाने की मालिक हो तुम,
आँसुओ से है भीगा दामन मेरा,
खुशियों के खजाने की मालिक हो तुम,
थोड़ी सी खुशी मुझे दे दो तुम,
मैया सारे जमाने की मालिक हो तुम,
आँसुओ से है भीगा दामन मेरा......
इक बार जो दर तेरे आ जाये,
उस भक्त की झोली भर जाये,
इक बार जो दर तेरे आ जाये,
उस भक्त की झोली भर जाये,
सांसो की तुम्ही से सरगम है,
जीवन के तराने की मालिक हो तुम,
आँसुओ से है भीगा दामन मेरा.......
तुम अम्बर हो मैं तारा हूं,
जैसा हूँ दास तुम्हारा हूं,
तुम अम्बर हो मैं तारा हूं,
जैसा हूँ दास तुम्हारा हूं,
मुझे भूखा रख या रोटी दे,
मैं पंछी हूँ दाने की मालिक हो तुम,
आँसुओ से है भीगा दामन मेरा......
आँसुओ से है भीगा दामन मेरा,
खुशियों के खजाने की मालिक हो तुम,
थोड़ी सी खुशी मुझे दे दो तुम,
मैया सारे जमाने की मालिक हो तुम,
आँसुओ से है भीगा दामन मेरा,
आँसुओ से है भीगा दामन मेरा.....
श्रेणी : दुर्गा भजन
Maa vaishno bhajan - Anshuoo Se hai bheega hai daman mera
आँसुओं से है भीगा दामन मेरा लिरिक्स Aamsuo Se Hai Bheega Daman Mera Hindi Lyrics, Durga Bhajan, by YT Krishna Bhakti Ke Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।