वो है हनुमान जी मेरे हनुमानजी
जय हो जय जय हो बजरंग बली,
तन तो है सिंदूरी लंगोट जिनकी लाल है,
अंग व्रज अंग है हृदय में सिया राम है,
जिनका लेते ही नाम बन जाते है काम,
वो है हनुमान जी मेरे हनुमान जी.....
केसरी के नंदन है अंजनी के लाल है,
शंकर सुवन है जो संकटो के काल है,
जो है पवन तनय जिनकी सदा है विजय,
वो है हनुमान जी मेरे हनुमान जी.....
मंगलवार को धरती पे आए,
सबका मंगल करते जाए,
जय हो जय जय हो बजरंग बली.....
दुर्गम काज को सुगम बनाए,
संकट मोचन जो कहलाए,
संकट मोचन जो कहलाए.....
अतुलित बल और बुद्धि के आगर है,
शक्ति के है स्वामी,
और भक्ति के आधार है,
जो है दीनदयाल करे सबका खायल,
वो है हनुमान जी मेरे हनुमान जी.....
तन मन जिनके राम समाए,
भक्त शिरोमणि जो कहलाए,
जय हो जय जय हो बजरंग बली....
ना कोई मोती न माला भाए,
केवल राम का नाम सुहाए,
केवल राम का नाम सुहाए....
चीर के जो सीना प्रभु दरश कराए,
भक्ति है अगाध जिनकी वरणी न जाए,
जिनका एक पता जहाँ राम कथा,
वो है हनुमान जी मेरे हनुमान जी.....
भक्तों के प्यारे राम दुलारे,
जिनकी शरण सुख मिलते है सारे,
जय हो जय जय हो बजरंग बली....
जिस पर अपनी किरपा पसारे,
द्रिष्टि शनि की भी उसको सवारे,
द्रिष्टि शनि की भी उसको सवारे.....
बड़े ही अनोखे देखो मेरे भगवान है,
हाथों में पहाड़ जैसे,
पुष्प समान है,
में तो सुबह हो या शाम,
जिनका करुँ गुनगान,
वो है हनुमान जी मेरे हनुमान जी,
मेरे हनुमानजी,
मेरे हनुमानजी,
मेरे हनुमानजी.....
श्रेणी : हनुमान भजन
Mere Hanuman Ji by Udit Narayan | Hanuman Bhajan | Bhakti Song | Hanuman Songs, Hanuman Ji Ke Bhajan
वो है हनुमान जी मेरे हनुमानजी लिरिक्स Vo Hai Hanuman Ji Mere Hanuman Ji Lyrics, Hanuman Bhajan, by Singer: Udit Narayan Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।