उठे तो बोले राम बैठे तो बोले राम
उठे तो बोले राम,
बैठे तो बोले राम,
उठे तो बोले राम,
बैठे तो बोले राम,
ये राम भक्त हनुमान,
बोले राम राम राम....
इनके नैनों में भी राम,
उनके हृदय में भी राम,
इनके रोम रोम में राम,
बोले राम राम राम,
उठे तो बोले राम,
बैठे तो बोले राम,
ये राम भक्त हनुमान,
बोले राम राम राम....
करे राम नाम की भक्ति,
और राम नाम की शक्ति,
इनका राम शरण में ध्यान,
बोले राम राम राम,
उठे तो बोले राम,
बैठे तो बोले राम,
ये राम भक्त हनुमान,
बोले राम राम राम....
ये राम सिया के प्यारे,
और भरत समान दुलारे,
इनका राम नाम ही काम,
बोले राम राम राम,
उठे तो बोले राम,
बैठे तो बोले राम,
ये राम भक्त हनुमान,
बोले राम राम राम....
है कोई भक्त नहीं ऐसा,
श्री हनुमान के जैसा,
गावे सभी भक्त गुणगान,
बोले राम राम राम....
उठे तो बोले राम,
बैठे तो बोले राम,
उठे तो बोले राम,
बैठे तो बोले राम,
ये राम भक्त हनुमान,
बोले राम राम राम....
श्रेणी : हनुमान भजन
उठे तो बोले राम बैठे तो बोले राम ये राम भक्त हनुमान बोले राम राम राम - हनुमान भजन | #Hanuman Bhajan
उठे तो बोले राम बैठे तो बोले राम लिरिक्स Uthe To Bole Ram Baithe To Bole Ram Lyrics, Hanuman Bhajan, by Singer: Pratiksha Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।