जो ज्ञानी हो तो ज्ञान सुनो
जो ज्ञानी हो तो ज्ञान सुनो
तुम सुनो ज्ञान की बात हरि सत्संग में जाया करो
मैंने दो दो बेटा बिहाय दिए
दोनों के निराले ठाट हरि सत्संग में जाया करो
यह बेटे न्यारे होने लगे
बड़े ने बाप मिला लिए
छोटे ने मिला लई मात हरि सत्संग में जाया करो
बुड्ढा बुढ़िया से कहने लगा
तेरे कैसे कटे दिन रात हरि सत्संग में जाया करो
मैं सारे घर का काम करूं
मुझे मिलते ना बासे टूक हरि सत्संग में जाया करो
बढ़िया चाल घेर में चालेंगे
हम गढे माल ले ढूंढ हरि सत्संग में जाया करो
हम ताजी पोके खाएंगे
दो घड़ी रखेंगे राम हरि सत्संग में जाया करो
यह बड़ी बहू के कान पड़ी
वह तातापानी लिए खड़ी
तुम नहा लेओ मेरी सास हरि सत्संग में जाया करो
यह बड़ी बहू के काम पड़ी
रेशम साड़ी लिए खड़ी
तुम पहनो मेरी सास हरि सत्संग में जाया करो
यह छोटी बहू के कान पड़ी
वह हलवा पूरी लिए खड़ी
तुम जीमो मेरी सास हरि सत्संग में जाया करो
यह छोटी बहू के कान पड़ी
वह रेशम दद्दा लिए खड़ी
तुम सो जाओ मेरी सास हरि सत्संग में जाया करो
बेटो ने जेब टटोल ली
सेवा बहुओं से करा लई
पाई ना चवन्नी 1 सत्संग में जाया करो
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।