तेरे दर पे आना मैया मेरा काम है
तेरे दर पे आना ओ मैया,
मेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना,
ओ मैया तेरा काम है,
तेरे दर पे आना.....
मेरे मन को तो मंदिर बना लिया,
मंदिर बना लिया, मंदिर बना लिया,
उसमे आसन लगाना,
ओ मैया तेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना,
ओ मैया तेरा काम है....
मैंने दीपक में बाती लगा दी,
बाती लगा दी मैया बाती लगा दी,
उसमें ज्योत जगाना,
ओ मैया तेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना,
ओ मैया तेरा काम है....
मैंने चरणों में सर को झुका लिया,
सर को झुका लिया, सर को झुका लिया,
सर पे हाथ टिकाना,
ओ मैया तेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना,
ओ मैया तेरा काम है....
बुरे कर्मों से मैंने कांटे बिछा लिए,
कांटे बिछा लिए, कांटे बिछा लिए,
इन काँटों से बचाना,
ओ मैया तेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना,
ओ मैया तेरा काम है....
झोली फैला दी मैंने, मैया तेरे नाम की,
मैया तेरे नाम की, ओ मैया तेरे नाम की
दान भक्ति का देना,
ओ मैया तेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना,
ओ मैया तेरा काम है....
मैंने तुझको माँ, अपना बना लिया,
अपना बना लिया, माँ अपना बना लिया,
मुझको अपना बनाना,
ओ मैया तेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना,
ओ मैया तेरा काम है....
श्रेणी : दुर्गा भजन
माता भजन▹तेरे दर पे आना मैया मेरा काम है मेरी बिगड़ी बनाना मैया तेरा काम है |Mata Bhajan |Kajal Malik
तेरे दर पे आना मैया मेरा काम है लिरिक्स Tere Dar Pe Aana Mayia Mera Kaam Hai Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Kajal Malik Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।