श्याम तेरा गुणगान करू
चरण पखारू ध्यान धरु,
श्याम तेरा गुणगान करू,
जीवन नैया सुन खिवैया,
खाटू वाले हाथ तेरे,
हे मनमोहन हे गिरधारी,
प्यारे दीना नाथ मेरे,
मुझसे कभी नराज ना होना,
अर्ज करू अपराध भी हो ना,
दास हूँ क्या अभिमान करू,
श्याम तेरा गुणगान करूँ....
मोर छड़ी मेरे माथे पे,
श्याम धणी लहरा दे तू,
जीवन में उजियारा कर दे,
ऐसी ज्योत जगा दे तू,
चौकठ आना जाना रहे बस,
मिलना तुम्ही से होता रहे बस,
दुनिया की परवाह करू क्यों,
श्याम तेरा गुणगान करू,
दास हूँ क्या अभिमान करुं,
श्याम तेरा गुणगान करूँ....
पालनहारे आप हमारे,
नैनो में बस के रहना,
चरण तुम्हारी हम तो प्यारे,
कृपा तुम करते रहना,
हाथ पकड़ के छोड़ न देना,
प्रीत प्रभु ये तोड़ न देना,
लेहरी हसु मैं काहे डरु,
श्याम तेरा गुणगान करू,
दास हूँ क्या अभिमान करू,
श्याम तेरा गुणगान करूँ....
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
बाबा श्याम स्पेशल - श्याम तेरा गुणगान करू | Shyam Tera Gungan Karu | Pinky Gehlot
श्याम तेरा गुणगान करू लिरिक्स Shyam Tera Gungan Karu Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Pinky Gehlot Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।