शेरावाली मैया बांटे खुशियों की सौगात
ओ शेरोंवाली मैया तो,
बांटे खुशियों की सौगात,
ओ बांटे खुशियों की सौगात,
मैया दिन और रात,
ओ वैष्णो रानी मैया तो,
बांटे खुशियों की सौगात.....
शेरावाली मां, मेरी जोता वाली मां,
शेरावाली मां, मेरी जोता वाली मां.....
खुला रहे दरबार हमेशा,
जगदंबा महारानी का,
ध्यान रखें पशु पक्षी मानव,
सबके दाना पानी का,
देती दसों भुजा से मां,
रोके किसकी ये औकात,
ओ अंबे रानी मैया तो,
बांटे खुशियों की सौगात,
ओ शेरो वाली मैया तो,
बांटें खुशियों की सौगात.....
जो मांगो वो मिल जाता है,
माता के दरबार से,
धरती अंबर गूंज देखो,
मैया के जय कार से,
ये तो भक्तों से करती बात,
जब जब आए नवरात्र,
अंबे रानी मैया तो,
बांटें खुशियों की सौगात,
शेरो वाली मैया तो,
बांटें खुशियों की सौगात.....
ओ पहाड़ा वाली मैया तो,
बांटें खुशियों की सौगात,
ओ शेरोंवाली मैया तो,
बांटे खुशियों की सौगात,
ओ बांटें खुशियों की सौगात,
मैया दिन और रात,
ओ वैष्णव वाली मैया तो,
बांटे खुशियों की सौगात.....
श्रेणी : दुर्गा भजन
शेरावाली मैया बांटे खुशियों की सौगात | Sherawali Maiya Baante Khushiyon Ki Saugaat | Mata Bhajan
शेरावाली मैया बांटे खुशियों की सौगात लिरिक्स Sherawali Mayia Baante Khushiyon Ki Saugaat Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Rahul Rana Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।