सज मत श्याम नजर लग जाएगी
सज मत श्याम नजर लग जाएगी,
बरसाने की गुजरी हो ओ,
बरसाने की गुजरी तेरे पे मर जाएगी,
सज मत,
सज मत श्याम नजर लग जाएगी ।
श्याम श्याम मेरे श्याम,
श्याम श्याम मेरे श्याम ।
जब जब श्याम तेरी मुरली बाजे,
तेरी मुरली मोहे सौतन लागे,
बाजे तेरी बांसुरी हो ओ,
बाजे तेरी बांसुरी तो राधा चली आएगी,
सज मत,
सज मत श्याम नजर लग जाएगी ।
श्याम श्याम मेरे श्याम,
श्याम श्याम मेरे श्याम ।
सजकर श्याम मेरी गलियों में आया,
प्यारा सा रूप मन मोहन ने बनाया,
देख तुझको गोपियाँ हो ओ,
देख तुझको गोरियाँ तुझपे मर जाएगी,
सज मत,
सज मत श्याम नजर लग जाएगी ।
श्याम श्याम मेरे श्याम,
श्याम श्याम मेरे श्याम ।
नखरालो श्याम मोहे प्यारो घणो लागे,
प्यारो घणो लागे मोहे प्यारो घणो लागे,
बरसाने की गुजरी हो ओ,
बरसाने की गुजरी तेरे पे मर जाएगी,
सज मत,
सज मत श्याम नजर लग जाएगी ।
श्याम श्याम मेरे श्याम,
श्याम श्याम मेरे श्याम ।
प्रेम से कान्हा मुझको देखे,
मुझको देखे कान्हा मुझको देखे,
मटके ऊपर मटकी हो ओ,
मटके ऊपर मटकी मेरी नीचे गिर जाएगी,
सज मत,
सज मत श्याम नजर लग जाएगी ।
श्याम श्याम मेरे श्याम,
श्याम श्याम मेरे श्याम ।
सज मत श्याम नजर लग जाएगी,
बरसाने की गुजरी हो ओ,
बरसाने की गुजरी तेरे पे मर जाएगी,
सज मत,
सज मत श्याम नजर लग जाएगी ।
श्याम श्याम मेरे श्याम,
श्याम श्याम मेरे श्याम ।
श्रेणी : कृष्ण भजन
सज मत श्याम नजर लग जाएगी | Saj Mat Shyam Najar Lag Jayegi | Krishna Bhajan | Sheela Kalson
सज मत श्याम नजर लग जाएगी लिरिक्स Saj Mat Shyam Najar Lag Jayegi Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Sheela Kalson Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।