सारी गोपियों में मच गया शोर कन्हैया मेरा है
सारी गोपियों में मचा ये शोर कान्हा मेरा है।
ब्रह्मा बोले मेरा है विष्णु बोले मेरा है।
सब देवों में मचा यह शोर, कान्हा मेरा है।
सारी गोपियों में मचा ये शोर कान्हा मेरा है।
फूल बोले मेरा है बगिया बोले मेरा है।
सारी नदियों में मचा ये शोर कान्हा मेरा है
सारी गोपियों में मचा ये शोर कान्हा मेरा है।
गंगा बोले मेरा है जमुना बोले मेरा है।
सारे सरयू में मचा ये शोर कान्हा मेरा है।
सारी गोपियों में मचा ये शोर कान्हा मेरा है।
जल बोले मेरा है वायु बोले मेरा है।
सारी धरती में मचा ए शोर कान्हा मेरा है।
सारी गोपियों में मचा ये शोर कान्हा मेरा है।
राधा कहे मेरा है मीरा कहे मेरा है।
सारी गोपियों में मजा यह शोर कान्हा मेरा है।
सारी गोपियों में मचा ये शोर कान्हा मेरा है।
मैया बोले मेरा है भक्त बोले मेरा है।
सारे जग का यह पालनहार कान्हा सबका है।
सारी गोपियों में मचा ये शोर कान्हा मेरा है।
श्रेणी : कृष्ण भजन
सारी गोपियों में मच गया शोर कन्हैया मेरा है | Kanhaiya Mera Hain | Krishna Bhajan | Sheela Kalson
सारी गोपियों में मच गया शोर कन्हैया मेरा है लिरिक्स Saari Gopiyo Me Mach Gaya Shor Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Sheela Kalson Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।