राम भगत हनुमान बाला जी मेरे घर आना
राम भगत हनुमान बाला जी मेरे घर आना
बाला जी मेरे घर आना....
बाबा थारे पैर मेरे घर पड़ जाए
तेरा मेरा मेरा तेरा प्रेम बढ़ जाए
एक बार बनके महमान बाला जी मेरे घर आना
राम भगत हनुमान बाला जी मेरे घर आना
बाला जी मेरे घर आना....
आज सारी रात बाबा भजन सुनाएंगी
नांचेगे झूम झूम तुझको मनाएंगे
रख लो गरीबो का मान बाला जी मेरे घर आना
राम भगत हनुमान बाला जी मेरे घर आना
बाला जी मेरे घर आना....
आज सारी रात बाबा बजेगी शहनाई
ज्योत जगेगी और बटेगी मिठाई
कर दो हमारा कल्याण बाला जी मेरे घर आना
राम भगत हनुमान बाला जी मेरे घर आना
बाला जी मेरे घर आना.....
शर्मा की अर्जी पे मोहर लगाओ
संकट मिटाओ जरा दर्शन दिखाओ
तुमसे है मेरी पहचान बाला जी मेरे घर आना
राम भगत हनुमान बाला जी मेरे घर आना
बाला जी मेरे घर आना.....
श्रेणी : हनुमान भजन
हनुमान जयंती भजन | राम भगत हनुमान बाला जी मेरे घर आना | Hanuman Bhajan | Manjot Kaur (With Lyrics)
राम भगत हनुमान बाला जी मेरे घर आना लिरिक्स Ram Bhagat Hanuman Balaji Mere Ghar Aana Lyrics, Hanuman Bhajan, by Singer: Manjot Kaur Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।