पूछ रहे भोलेनाथ गौरा तुम कै बहना
पूछ रहे भोलेनाथ,
के गौरा तुम के कितनी बहना,
हँस हँस बोले गौरा माँ,
के भोले हम नौ बहना....
एक बहन जन पुरी में बसत है,
सीता मैया उनका नाम,
के भोले हम नौ बहना,
पूछ रहे भोलेनाथ,
के गौरा तुम के बहना....
एक बहन कलकत्ता में बसत है,
काली मैया उनका नाम,
के भोले हम नौ बहना,
पूछ रहे भोलेनाथ,
के गौरा तुम के बहना....
एक बहन मेरी जम्मू में बसत है,
एक बहन मेरी जम्मू में बसत है,
वैष्णो देवी उनका नाम,
के भोले हम नौ बहना,
पूछ रहे भोलेनाथ,
के गौरा तुम के बहना....
एक बहन हिमाचल में बसत है,
एक बहन हिमाचल में बसत है,
के भोले हम नौ बहना,
पूछ रहे भोलेनाथ,
के गौरा तुम के बहना.....
एक बहन नैनीताल में बसत है,
एक बहन नैनीताल में बसत है,
नैना देवी उनका नाम,
के भोले हम नौ बहना,
पूछ रहे भोलेनाथ,
के गौरा तुम के बहना....
एक बहन हरिद्वार में बसत है,
एक बहन हरिद्वार में बसत है,
मनसा देवी उनका नाम,
के भोले हम नौ बहना,
पूछ रहे भोलेनाथ,
के गौरा तुम के बहना....
एक बहन विंध्यांचल में बसत है,
एक बहन विंध्यांचल में बसत है,
विन्ध्येश्वरी उनका नाम,
के भोले हम नौ बहना,
पूछ रहे भोलेनाथ,
के गौरा तुम के बहना....
एक बहन घर घर में बसत है,
एक बहन घर घर में बसत है,
तुलसी मैया उनका नाम,
के भोले हम नौ बहना,
पूछ रहे भोलेनाथ,
के गौरा तुम के बहना....
श्रेणी : शिव भजन
पूछ रहे भोलेनाथ गौरा तुम कै बहना || शिव भजन || Aarti Duggal || Bhole Song || Mor Bhakti Bhajan
पूछ रहे भोलेनाथ गौरा तुम कै बहना लिरिक्स Puch Rahe Bholenath Gaura Tum Kai Behna Lyrics, Shiv Bhajan, by Singer: Aarti Duggal Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।