पकड़ लो मेरा पतवार तुम
ओ सांवरे,ओ सांवरे
ओ सांवरे,ओ सांवरे,
पकड़ लो मेरा पतवार तुम,
लहर रही है यह नाव रे,
ओ सांवरे,ओ सांवरे,
ओ सांवरे,ओ सांवरे,
सुना है तूने लाखों है तारे,
लाखों है तारे बाबा लाखों है तारे,
ओ सांवरे सांवरे ओ सांवरे,
सुना है तूने लाखों है तारे,
भटक रहा हूं राह दिखा दे,
ओ सांवरे,ओ सांवरे,
ओ सांवरे,ओ सांवरे,ओ सांवरे,
जीवन की नैया तेरे सहारे,
तेरे सहारे बाबा तेरे सहारे,
हारे हम तो हारे,
जीवन की नैया तेरे सहारे,
शरणागत की लाज बचाये,
लाज बचाये बाबा लाज बचाए,
ओ सांवरे,ओ सांवरे,
ओ सांवरे,ओ सांवरे,
हार गया हूं तेरा सहारा,
तेरा सहारा बाबा तेरा सहारा,
सांवरे ओ सांवरे,
तेरे सिवा कोई है ना हमारा,
तेरे सिवा कोई है ना हमारा,
ओ सांवरे,ओ सांवरे,
ओ सांवरे,ओ सांवरे,ओ सांवरे,
ओ सांवरे,ओ सांवरे,ओ सांवरे,
ओ सांवरे,ओ सांवरे,ओ सांवरे,
ओ सांवरे,ओ सांवरे,ओ सांवरे,
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
ओ सांवरे | Wo Sanwre | Shyam Bhajan | Kumar Shrawan | पकड़ लो मेरा पतवार तुम लहर रही है ये नाव रे
पकड़ लो मेरा पतवार तुम लिरिक्स Pakad Lo Mera Patvaar Tum Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Kumar Shrawan Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें,