ओ श्याम प्यारे ओ श्याम प्यारे
दिल रो रो के तुझको पुकारे,
ओ श्याम प्यारे ओ श्याम प्यारे,
आजा आजा तू दरस दिखा रे,
ओ श्याम प्यारे ओ श्याम प्यारे....
तेरे बिना एक पल भी मुझको चैन न आये चैन न आये,
याद तेरी इस दिल मेरे को बड़ा तड़पाये बड़ा तड़पाये,
तेरे बिना एक पल भी मुझको चैन न आये चैन न आये,
याद तेरी इस दिल मेरे को बड़ा तड़पाये बड़ा तड़पाये,
एक तू ही तो मन में बसा रे,
ओ श्याम प्यारे ओ श्याम प्यारे.....
तेरे बिना इस दुनिया में कान्हा मेरा कोई काम नहीं है,
दर दर भटका तुझको ढूंढा मुझको तो आराम नहीं है,
तेरे बिना इस दुनिया में कान्हा मेरा कोई काम नहीं है,
दर दर भटका तुझको ढूंढा मुझको तो आराम नहीं है,
मेरे नैना भी रो रो के हारे,
ओ श्याम प्यारे ओ श्याम प्यारे.....
डूब रहा हूँ भवसागर में दास तुम्हारा दास तुम्हारा,
आजा कान्हा पकड़ ले उंगली तू ही है एक तारणहारा,
डूब रहा हूँ भवसागर में दास तुम्हारा दास तुम्हारा,
आजा कान्हा पकड़ ले उंगली तू ही है एक तारणहारा,
तूने भक्तों के काज संवारे,
ओ श्याम प्यारे ओ श्याम प्यारे....
श्रेणी : कृष्ण भजन
O Shyam Pyare Official Video | Sumit Krishna | Bhajan 2023
ओ श्याम प्यारे ओ श्याम प्यारे लिरिक्स Oh Shyam Pyare O Shyam Pyare Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Sumit Krishna Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।