देवी नयन खोलो
नौ देवी नयन खोलो,
पुजारी द्वार आया है,
नौ देवी नयन खोलो,
पुजारी द्वार आया है,
पुजारी द्वार आया है.....
मैया के द्वारे,
मेरे ब्रह्मा जी पधारे,
शंख दे दो चले जाये,
पुजारी द्वार आया है,
नौ देवी नयन खोलो,
पुजारी द्वार आया है,
पुजारी द्वार आया है.....
मैया के द्वारे,
मेरे विष्णु जी पधारे,
चक्र दे दो चले जाये,
पुजारी द्वार आया है,
नौ देवी नयन खोलो,
पुजारी द्वार आया है,
पुजारी द्वार आया है.....
मैया के द्वारे,
मेरे भोले जी पधारे,
डमरु दे दो चले जाये,
पुजारी द्वार आया है,
नौ देवी नयन खोलो,
पुजारी द्वार आया है,
पुजारी द्वार आया है.....
मैया के द्वारे,
मेरे रामा जी पधारे,
धनुष दे दो चले जाये,
पुजारी द्वार आया है,
नौ देवी नयन खोलो,
पुजारी द्वार आया है,
पुजारी द्वार आया है.....
मैया के द्वारे,
मेरे कान्हा जी पधारे,
मुरली दे दो चले जाये,
पुजारी द्वार आया है,
नौ देवी नयन खोलो,
पुजारी द्वार आया है,
पुजारी द्वार आया है.....
मैया के द्वारे,
तेरे भक्त पधारे,
दरस दे दो चले जाये,
पुजारी द्वार आया है,
नौ देवी नयन खोलो,
पुजारी द्वार आया है,
पुजारी द्वार आया है.....
नौ देवी नयन खोलों,
पुजारी द्वार आया है,
नौ देवी नयन खोलों,
पुजारी द्वार आया है,
पुजारी द्वार आया है.....
श्रेणी : दुर्गा भजन
देवी भजन▹नौ देवी नयन खोलो पुजारी द्वार आया है |Devi Maa Ka Bhakti Geet |Navratri Bhajan |Mata Bhajan
नौ देवी नयन खोलो लिरिक्स Nau Devi Nayan Kholo Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Sheela Kalson Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।