मुझे याद है वो दिन
मुझे याद है वो दिन,
दोहा – हम प्रेमी हैं श्याम के,
गर्व से कहते हम,
श्याम का प्रेमी बनूँ हमेशा,
लूँ मैं जब भी जनम।
मुझे याद है याद है,
याद है वो दिन, मुझे याद है,
ना मंज़िल था ना ही ठिकाना,
ना था कोई सहारा,
सांवरिया ने बदल दी किस्मत,
करके एक इशारा,
मुझे याद हैं याद है,
याद है वो दिन, मुझे याद हैं।।
देखि मैंने दुनिया दारी,
देखे रिश्ते नाते,
सुख के साथी हैं सब सारे,
दुःख में नज़र ना आते,
देखा मैंने सबसे अलग है,
मेरा खाटू वाला,
जब हँसते थे अपने मुझपे,
इसने मुझे संभाला,
मुझे याद हैं याद है,
याद है वो दिन, मुझे याद हैं।।
हम निर्धन का सेठ सांवरा,
है विश्वास हमारा,
मौज से गुज़रे अब दिन मेरे,
जबसे दिया सहारा,
मुझ हारे को जीत का तोहफा,
देके हंसना सिखाया,
अपनी कृपा के फूल से मेरा,
ये जीवन महकाया,
मुझे याद हैं याद है,
याद है वो दिन, मुझे याद हैं।।
जबसे मैंने खाटू धाम की,
माटी माथे लगायी,
इस पावन माटी ने मेरी,
मुश्किल दूर भगाई,
यहाँ के कण कण वास प्रभु का,
‘कुंदन’ इतना जाने,
हर प्रेमी के मन की भाषा,
सांवरिया पहचाने,
मुझे याद हैं याद है,
याद है वो दिन, मुझे याद हैं।।
मुझे याद है वो दिन,
मुझे याद है याद है,
याद है वो दिन,
मुझे याद है,
ना मंज़िल था ना ही ठिकाना,
ना था कोई सहारा,
सांवरिया ने बदल दी किस्मत,
करके एक इशारा,
मुझे याद हैं याद है,
याद है वो दिन, मुझे याद हैं।।
श्रेणी : कृष्ण भजन
Mujhe Yaad Hai Wo Din (Shyam Bhajan)
मुझे याद है वो दिन लिरिक्स Mujhe Yaad Hai Wo Din Hindi Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Sumitra Banerjee Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।
Jai Shree Shyam
ReplyDelete