मेरी माँ आंबे माँ
और नहीं कुछ, मांगू मां तुमसे,इतना करम करना,
मुझको तू हर पल,अम्बेय भवानी,अपनी शरण रखना,
मैंने तेरे नाम सारी जिंदगी लिखी,
तू ही मेरी बन्दगी है तू ही हर खुशी,
मेरी मां, मेरी माँ,कोई नहीं मेरा यहां,
मेरी माँ तेरा दर, मेरा घर है मेरा जहां,
तेरे नाम मैंने सारी जिंदगी लिखी,
तू ही मेरी बन्दगी है तू ही हर खुशी.....
मां तुमने मेरा, दूर किया हर गम,
तुमने ही बक्शा, खुशियों का मौसम,
कोई नहीं था, मेरा जहां में, तुमने सहारा दिया,
डूब रही थी, कश्ती ये मेरी, तुमने किनारा दिया,
मैंने तेरे नाम सारी जिंदगी लिखी,
तू ही मेरी बन्दगी है तू ही हर खुशी,
और नहीं कुछ,मांगू माँ तुमसे....
मेरी ये सांसे,मेरी ये धड़कन,
तेरी दया से ही,है मेरा जीवन,
रहमत से तेरी,मुझको मिला है,जीवन दुबारा मां,
तूने बदल दी,मेरी ये किस्मत देकर सहारा माँ,
मैंने तेरे नाम सारी जिंदगी लिखी,
तू ही मेरी बन्दगी है तू ही हर खुशी,
और नहीं कुछ मांगू.....
श्रेणी : दुर्गा भजन
Meri Maa Ambe Maa | Lyrical Video | Vidhi Sharma | Ajay Prasanna | Chaitra Navratri 2023
मेरी माँ आंबे माँ लिरिक्स Meri Maa Ambe Maa Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Vidhi Sharma Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।