मेरी है साधना कृष्ण कृष्ण
मेरी है साधना कृष्ण कृष्ण,
मेरी आराधना कृष्ण कृष्ण,
मेरा है सहारा कृष्ण मुझे खुद से भी प्यारा है कृष्ण,
पलकों में समाना कृष्ण कृष्ण,
हृदय में उतरना कृष्ण कृष्ण,
मुझे छोड़ ना जाना कृष्ण,
मुझे चरणों से लगा ना कृष्ण,
रग रग में रंग तेरा भर दे,
कण-कण में संग तेरा भर दे,
मुझे प्यार दे एतबार दे
तुझ में है डूब जाना मेरे,
ओ मेरे सांवरे मुझे भूल न जाना, कान्हां भूल....
मेरी भी तमन्ना हरी तुमसे दो बातें करूं,
तुम हो मेरे साथ ही एहसास तेरा करूं,
तुझको निहारु मैं तो तुझको पुकारू मैं तो,
दिल में हमारे हो तेरा ही ठिकाना,
ओ मेरे सांवरे मुझे भूल न जाना, कान्हां भूल....
कृष्ण कृष्ण कहते कहते सांस टूट जाएगी,
याद कुछ ऐसी दो ना
तू ही तू ही कहते-कहते मैं भी छूट जाएगी,
प्रीत कुछ ऐसी दो ना
उड़ती है दिल में आहे आनंद भी इतना चाहे,
तेरा करम तेरी शरण हमको तू पहुंचाना,
ओ मेरे सांवरे मुझे भूल न जाना, कान्हां भूल....
श्रेणी : कृष्ण भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।