मेरा बजरंग बाला भूतो पे सोता घुमावे
सब भक्तो की भीड़ लगी है जय बालाजी की करते है
मेरा बजरंग मेरा बाला भूतो पे मार लगावे
मेरा बजरंग मेरा बाला भूतो पे मार लगावे....
प्रेत राज भैरव के संग में बाबा का दरबार है
लाल लंगोटे वाले की तो महिमा अप्रम पार है
तीन पहाड़ी पर जाकर सब रोगी के बन काटते है
सब भक्तो की भीड़ लगी है जय बालाजी करते है
मेरा बाबा मेरा बजरंग मेरा घाटे वाला भूतो पे मार लगावे
मेरा बजरंग बाला भूतो पे मार लगावे....
दुनिया में मेरे बालाजी की सबसे ऊँची शान है
राम नाम की जाप्ता माला इसकी ये पहचान है
खुशियों से मेरे बालाजी तो सबकी झोली भरते है
सब भक्तो की भीड़ लगी है जय बालाजी करते है
मेरा बाबा मेरा बजरंग मेरा घाटे वाला भूतो पे सोता घुमावे
मेरा बजरंग बाला भूतो पे सोता घुमावे....
दास मेहर मेहंदीपुर आया बाबा तुझे रिझाने को
सवा मणि ले आया तेरा भोगा लगाने को
भक्त सभी मिलकर बाबा की पूजा वंदन करते है
सब भक्तो की भीड़ लगी है जय बाबा की करते है....
मेरा बजरंग मेरा बाला भूतो पे मार लगावे
मेरा बजरंग मेरा बाला भूतो पे मार लगावे....
श्रेणी : हनुमान भजन
मेरा बजरंग बाला : Mera Bajrang Bala : New Balaji Bhajan 2021 | Paras Mehar Daas
मेरा बजरंग बाला भूतो पे सोता घुमावे लिरिक्स Mera Bajrang Bala Bhuto Pe Sota Ghumaave Lyrics, Hanuman Bhajan, by Singer: Paras Mehar Daas Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।