मेलो आयो रे मेरा सांवरिया सरकार को
तर्ज - झुमका गिरा रे
मेलो आयो रे मेरा सांवरिया सरकार को।
मेलो आयो रे....
दूर-दूर से सेठ सांवरा आया मोटा मोटा।
कुटुंब कबीला सागे लाया, लाया टाबर छोटा।
कोई पेट पलनिया आया, कोई पैदल आया,
कोई आयो बाइसकल पर कोई मोटर लयायो।
बाबा कोई मोटर लयायो।फिर क्या हुआ?
मेलो आयो रे मेरा सांवरिया सरकार को।
मेलो आयो रे......
मस्ती में सब नाच रहया है बजा बजा के ताली।
रंग चढ़यो है सांवरिया को आप करे रखवाली।
एक दूजे के साथ साथ में भक्त सभी मिल डोले।
हो बांसुरिया की तान पे बाबा कितना को मन डोले,
हां कितना को मन डोले।फिर क्या हुआ?
मेलो आयो रे मेरा सांवरिया सरकार को।
मेलो आयो रे......
लाख करोड़ नचावे बाबा घर में ना हो टोटा।
रखवालो तू बन जा बाबा खावे नैया झोटा।
सबकी पार लगावे बाबा मेरी पार लगा दे।
अरे उभा थारी करा चाकरी अपने संग लगा ले,
बाबा अपने संग लगा ले।फिर क्या हुआ?
मेलो आयो रे मेरा सांवरिया सरकार को।
मेलो आयो रे.....
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Melo Aayo Re Mere Sanwariya Sarkar ko by UMA LAHARI ll मेलों आयो रे ।। फाल्गुन स्पेशल ।। उमा लहरी ।।
मेलो आयो रे मेरा सांवरिया सरकार को लिरिक्स Melo Aayo Re Mero Sanwariyo Sarkar Ko Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Uma Lahari Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।