मैया रानी छोटा सा मेरा सौदा पटवा दे
मैया रानी छोटा सा मेरा,
सौदा पटवा दे,
तेरे मंदिर के बगल में,
मेरी कुटिया बनवा दे....
तिनके तिनके पे मैया,
बस तेरा नाम लिखा हो,
तेरी भक्ति करने का मैया,
माँ सब सामान रखा हो,
मैया रानी इतना सा मेरा,
काम करवा दे,
तेरे मंदिर के बगल में,
मेरी कुटिया बनवा दे....
बीते ये उमरिया,
माँ तेरी पूजा पाठ में,
रहना हमको मैया रानी,
बस तेरे ही साथ में,
नौकर रख ले,
नौकर में मेरा नाम,
लिखवा दे,
तेरे मंदिर के बगल में,
मेरी कुटिया बनवा दे....
जब खिड़की खोलूं घर की,
माँ का दरबार दिखाई दे,
प्यारी प्यारी मूरत,
माँ का श्रृंगार दिखाई दे,
सांझ सवेरे मैया तू अपना,
दर्शन करवा दे,
तेरे मंदिर के बगल में,
मेरी कुटिया बनवा दे....
मेरी कुटिया में माँ तेरा,
माँ आना जाना हो जाए,
हल्का फुल्का मैया रानी,
मेरे घर में आना हो जाए,
तेरे चरणों में बनवारी,
माँ ठिकाना करवा दे,
तेरे मंदिर के बगल में,
मेरी कुटिया बनवा दे....
मैया रानी छोटा सा मेरा,
सौदा पटवा दे,
तेरे मंदिर के बगल में,
मेरी कुटिया बनवा दे....
श्रेणी : दुर्गा भजन
हंसते-हंसते मुनाफ़े का सौदा कर गया ये भक्त | Mata Rani Ke Bhajan | Mata Ke Bhajan | Devi Durga Song
मैया रानी छोटा सा मेरा सौदा पटवा दे लिरिक्स Mayia Rani Chota Sa Mera Sauda Patwa De Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Saurabh Madhukar Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।