मंदिर में चले आना वीर हनुमाना
मंदिर में चले आना वीर हनुमाना,
तुम देर ना लगाना वीर हनुमाना.....
मेरी मैया के टेडे मेडे रस्ते,
मेरी मैया के टेडे मेडे रस्ते,
भटक मत जाना वीर हनुमाना,
मंदिर में चले आना वीर हनुमाना......
मेरी मैया की ऊँची नीची सीड़िया,
मेरी मैया की ऊँची नीची सीड़िया,
लुढ़क मत जाना वीर हनुमाना,
मंदिर में चले आना वीर हनुमाना....
मेरी मैया के लम्बे लम्बे केश है,
मेरी मैया के लम्बे लम्बे केश है,
उलझ मत जाना वीर हनुमाना,
मंदिर में चले आना वीर हनुमाना....
मेरी मैया के मोटे मोटे नैना,
मेरी मैया के मोटे मोटे नैना,
डर मत जाना वीर हनुमाना,
मंदिर में चले आना वीर हनुमाना....
मेरी मैया की बनारस की साड़ी,
मेरी मैया की बनारस की साड़ी,
लिपट मत जाना वीर हनुमाना,
मंदिर में चले आना वीर हनुमाना....
मेरी मैया का कीर्तन होगा,
मेरी मैया का कीर्तन होगा,
तू नाच के दिखाना वीर हनुमाना,
मंदिर में चले आना वीर हनुमाना,
तुम देर ना लगाना वीर हनुमाना....
श्रेणी : हनुमान भजन
हनुमान महोत्सव | मंदिर में चले आना वीर हनुमाना || Veer Hanuman Bhajan || Hanuman Ji Ka Bhakti Bhajan
मंदिर में चले आना वीर हनुमाना लिरिक्स Mandir Mein Chale Aana Veer Hanumana Lyrics, Hanuman Bhajan, by Singer: Rekha Garg Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।