मन में जप श्री राम रे बन्दे रोज़ सुबह और शाम
तर्ज - सर पे टोपी लाल।
मन में जप श्री राम रे बन्दे, रोज सुबह और शाम,
ये हनुमत का कहना, ले ले जो ये नाम प्रभु जी,
उसके बनाए काम, ये हनुमत का कहना....
शबरी की भक्ति न्यारी, तरसे दरश को बेचारी,
राम खुद ही आ गए-२, देख मनुहार को,
शबरी के प्यार को, झूठे बेर खा गए-२,
जपति जपति राम राम वो, वो पहुंची उनके धाम,
ये हनुमत का कहना, मन में जप श्री रामरे बन्दें,
रोज सुबह और शाम, ये हनुमत का कहना....
नल नील दोनों भाई, ऐसी एक शक्ति पाई,
करिश्मा दिखा दिया-२, पत्थर थे भारी अजूबे,
फेंके पानी में ना डूबे, पुल ही बना दिया-२,
रहे पत्थर ना वो आम, की उनपे लिख दिया था श्रीराम,
ये हनुमत का कहना, मन में जप श्री रामरे बन्दें,
रोज सुबह और शाम, ये हनुमत का कहना....
विभीषण का भाग्य जगाया, सुग्रीव मित्र बनाया,
ये तो सभी जाने है-२, नाम की महिमा भारी,
राम की है महिमा सारी, देव भी ये माने है-२,
सौंप दे जीवन आज के 'पन्ना', गिरे तो ले तुझे थाम,
ये हनुमत का कहना, मन में जप श्री रामरे बन्दें,
रोज सुबह और शाम, ये हनुमत का कहना....
मन में जप श्री राम रे बन्दे, रोज सुबह और शाम,
ये हनुमत का कहना, ले ले जो ये नाम प्रभु जी,
उसके बनाए काम, ये हनुमत का कहना.....
श्रेणी : हनुमान भजन
मन में जप श्री राम रे बन्दे रोज़ सुबह और शाम | Hanuman Bhajan | Man Mein Jap Shri RAm | Mukesh Bagda
मन में जप श्री राम रे बन्दे रोज़ सुबह और शाम लिरिक्स Man Me Jap Shree Ram Re Bande Lyrics, Hanuman Bhajan, by Singer: Mukesh Bagda Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।