माँ तुझसे जुदा होके मर जायेंगे
माँ तुझसे जुदा होके,
मर जायेंगे रो रो के,
माँ तुझसे जुदा होके,
मर जायेंगे रो रो के....
तुम कहती हो मैया,
तुम्हे टीका प्यारा है,
माँ भवन में आ जाओ,
तुम्हे बिंदिया लगा देंगे,
माँ तुझसे जुदा होके,
मर जायेंगे रो रो के....
तुम कहती हो मैया,
तुम्हे माला प्यारी है,
माँ भवन में आ जाओ,
तुम्हे हरवा पहना देंगे,
माँ तुझसे जुदा होके,
मर जायेंगे रो रो के....
तुम कहती हो मैया,
तुम्हे कंगना प्यारे हैं,
माँ भवन में आओ तुम्हे,
प्यारी मेहंदी लगा देंगे,
माँ तुझसे जुदा होके,
मर जायेंगे रो रो के....
तुम कहती हो मैया,
तुम्हे तगड़ी प्यारी है,
माँ भवन में आओ तुम्हे,
तुम्हे गुच्छा लगा देंगे,
माँ तुझसे जुदा होके,
मर जायेंगे रो रो के....
तुम कहती हो मैया,
तुम्हे साड़ी प्यारी हैं,
माँ भवन में आ जाओ,
तुम्हे चुनरी ओढ़ा देंगे,
माँ तुझसे जुदा होके,
मर जायेंगे रो रो के....
तुम कहती हो मैया,
तुम्हे भक्त प्यारे हैं,
माँ भवन में आ जाओ,
तुम्हे भेंट सुना देंगे,
माँ तुझसे जुदा होके,
मर जायेंगे रो रो के....
माँ तुझसे जुदा होके,
मर जायेंगे रो रो के,
माँ तुझसे जुदा होके,
मर जायेंगे रो रो के....
श्रेणी : दुर्गा भजन
नवरात्रि भजन▹माँ तुझसे जुदा होके मर जायेंगे रो रो के | Navratri Bhajan | Mata Bhajan | Sheela Kalson
माँ तुझसे जुदा होके मर जायेंगे लिरिक्स Maa Tujhse Juda Hoke Mar Jayege Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Sheela Kalson Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।