लम्बोदर तुम पीताम्बर तुम
लम्बोदर तुम, पीताम्बर तुम,
मंगलमूर्ति, परमेश्वर तुम...x2
सुख ही करता, दुःख को हारता,
एकाक्षर विघ्नेश्वर हो तुम,
सब पे कृपा करो हे गणनायक...x2
तुम सुख दाता, हो वरदाता,
जय जय जय हो गौरी नंदन,
तेरे चरणों में करता हूँ बंदन,
हे दुखभंजन शिव के नंदन,
तेरे चरणों में करता हूँ बंदन....
प्रथम पूजा के तुम अधिकारी,
सुख समृद्धि देते हो,
जो भी तेरे नाम को जपते,
उनका दुःख हर लेते हो...x2
दिल से जो भी तुमको पुकारे...x2
बाधा तुम हर लेते हो,
जय जय जय हो गौरी नंदन,
तेरे चरणों में करता हूँ बंदन,
हे दुखभंजन शिव के नंदन,
तेरे चरणों में करता हूँ बंदन....
घर में पधारो हे गजानन,
तुम तो भाग्य बिधाता हो ,
सब की नैया पार लगा दो,
तुम ही सबके दाता हो...x2
बिघ्नो को हारते तुम बिघ्नेश्वर...x2
सब के स्वामी तुम हो ईश्वर,
जय जय जय हो गौरी नंदन,
तेरे चरणों में करता हूँ बंदन,
हे दुखभंजन शिव के नंदन,
तेरे चरणों में करता हूँ बंदन....
श्रेणी : गणेश भजन
लम्बोदर तुम, पीताम्बर तुम Mangal Murti | Ganpati Bappa Morya | Ganpati Songs | Shree Ganesh Bhajans
लम्बोदर तुम पीताम्बर तुम लिरिक्स Lambodar Tum Pitambar Tum Lyrics, Ganesh Bhajan, by ytkrishnabhakti Ke Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।