खाटू जैसा ना नज़ारा मेरे सांवरे
देख लिया जग मैंने सारा मेरे सांवरे.
तेरे द्वार जैसा ना तेरे खाटू जैसा ना नज़ारा मेरे सांवरे,
देख लिया जग मैंने सारा मेरे सांवरे.....
जो भी इक वारि खाटू की नगरीय,
मन में बसा गया यादों की गठरिया,
फिर दिल लागे ना बेचारा मेरे सांवरे,
तेरे द्वार जैसा ना तेरे खाटू जैसा ना नज़ारा मेरे सांवरे,
देख लिया जग मैंने सारा मेरे सांवरे....
खाटू के कण कण में आप ही समाये हैं,
जय श्री श्याम श्याम गूंजती दिशाएं हैं,
बहती है भक्ति की धरा मेरे सांवरे,
तेरे द्वार जैसा ना तेरे खाटू जैसा ना नज़ारा मेरे सांवरे,
देख लिया जग मैंने......
कैसे करूँ वर्णन महिमा निराली को,
नीले की सवारी को कमली वो काली को,
झूलते निशान वो जैकारा मेरे सांवरे,
तेरे द्वार जैसा ना तेरे खाटू जैसा ना नज़ारा मेरे सांवरे,
देख लिया जग मैंने सारा मेरे सांवरे....
करे सतविंदर बयां वो लिखाई से,
सोच की कलम और आंसू की स्याही से,
गोल्डी धामी ने भी दिल हारा मेरे सांवरे,
तेरे द्वार जैसा ना तेरे खाटू जैसा ना नज़ारा मेरे सांवरे,
देख लिया जग मैंने सारा मेरे सांवरे....
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
खाटू का नज़ारा | Khatu Ka Nazara | New Shyam Bhajan by Goldy Dhami ( Full HD Video)
खाटू जैसा ना नज़ारा मेरे सांवरे लिरिक्स Khatu Jaisa Naa Nazara Mere Sanware Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Goldy Dhami Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।