कान्हा खड़े मधुबन में में हँसे मन-मन में
कान्हा के माथे पे मुकुट विराजे,
मुकुट में हीरे मोती जड़ के फूलों में गलों भर के,
राधा के घर जाना है,
कान्हा खड़े मधुबन में हँसे मन-मन में राधा के घर जाना है…….
कान्हा के कानों में कुंडल विराजे,
कुंडल में हीरे मोती जड़ के फूलों में गलों भर के,
राधा के घर जाना है,
कान्हा खड़े मधुबन में हँसे मन-मन में राधा के घर जाना है…….
कान्हा के गले में वैजन्ती माला,
वैजन्ती में हीरे मोती जड़ के फूलों में गलों भर के,
राधा के घर जाना है,
कान्हा खड़े मधुबन में हँसे मन-मन में राधा के घर जाना है…….
कान्हा के हाथों में कंगन सोहे,
कंगन में हीरे मोती जड़ के फूलों में गलों भर के,
राधा के घर जाना है,
कान्हा खड़े मधुबन में हँसे मन-मन में राधा के घर जाना है…….
कान्हा के कमर में करधनी विराजे,
करधनी में हीरे मोती जड़ के फूलों में गलों भर के,
राधा के घर जाना है,
कान्हा खड़े मधुबन में हँसे मन-मन में राधा के घर जाना है…….
कान्हा के हाथों में पायल सोहे,
पायल में हीरे मोती जड़ के फूलों में गलों भर के,
राधा के घर जाना है,
कान्हा खड़े मधुबन में हँसे मन-मन में राधा के घर जाना है…….
श्रेणी : कृष्ण भजन
कान्हा खड़े मधुबन में हँसे मन-मन में राधा के घर जाना है | Radha Krishna Bhajan | Sheela Kalson
कान्हा खड़े मधुबन में में हँसे मन-मन में लिरिक्स Kanha Khade Madhuvan Mein Hase Man Man Mein Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Sheela Kalson Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।