जिस दिन साँवरे की बात नहीं होती
तर्ज़ - जिस दिन तेरी मेरी बात नहीं होती
जिस दिन सँवारे की बात नहीं होती,
दिन नहीं गुजरता रात नहीं होती,
दिन नहीं गुजरता रात नहीं होती,
खाटू जाने को दिल करता है,
खाटू जाने को दिल करता है,
खाटू जाने को दिल करता है....
हर घढ़ी ग्याराश मुझको इंतज़ार रहता है,
हर घढ़ी ग्याराश मुझको इंतज़ार रहता है,
बाबा के दर्शन में करलु दिल दीवाना कहता है,
दिल दीवाना कहता है,
हारे का सहारा है वो मेरा सवारिया,
हारे का सहारा है वो मेरा सवारिया,
दिन जहां गुजरता रात जहां होती,
दिन जहां गुजरता रात जहां होती,
खाटू जाने को दिल करता है,
खाटू जाने को दिल करता है,
खाटू जाने को दिल करता है,
खाटू जाने को दिल करता है......
क्या करूँ साँवरे के सिवा कुछ भी अच्छा लगे ना,
सारी दुनिया लगे मुझे झूठी साँवरा सच्चा लगे हा,
साँवरा सच्चा लगे हा,
बावा की आँखो से जब भी आँख मेरी मिलती,
दिन नहीं गुजरता रात नहीं होती,
दिन नहीं गुजरता रात नहीं होती,
खाटू जाने को दिल करता है,
खाटू जाने को दिल करता है,
खाटू जाने को दिल करता है....
जिस दिन सँवारे की बात नहीं होती,
दिन नहीं गुजरता रात नहीं होती,
दिन नहीं गुजरता रात नहीं होती,
खाटू जाने को दिल करता है,
खाटू जाने को दिल करता है,
खाटू जाने को दिल करता है....8
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।