जय माता दी बोल के
भर दो झोली मुरादों वाली,
इक जय माता दी बोल के,
खाली जाए.. ना कोई सवाली,
मईया बैठी भंडारे खोल के,
भर दो झोली मुरादों वाली,
इक जय माता दी बोल के......
मुख से निकले जय माता की,
मन ये शीतल हो जाए,
सुनने वाला भी आनंद से,
जय माता की दोहराये,
जो चाहे,, मांग लो माँ से,
जय माता की तुम बोल के,
भर दो झोली मुरादों वाली,
इक जय माता दी बोल के......
माँ बिराजे उस घर में जहाँ,
ज्योत माँ की रोज़ है जगती,
आनंद मंगल रहता उस घर में,
विपता पल में उस घर की टलती,
धन जीवन,, कर दो भक्तो,
इक जय माता की तुम बोल के,
भर दो झोली मुरादों वाली,
इक जय माता दी बोल के......
देवो ने भी तुझे ही पुकारा,
जब जब संकट है माँ आया,
दुष्टो से माँ तू ही बचाये,
तू तो सच्ची में है महामाया,
भक्तो के सब है काम बनते,
जय माता दी बस इक बोलके,
भर दो झोली मुरादों वाली,
इक जय माता दी बोल के......
श्रेणी : दुर्गा भजन
Bhar Do Jholi Murado Wali | Mata Bhajan 2023~भर दो झोली मुरादों वाली |Shailender Sachdeva ,Devi Geet
जय माता दी बोल के लिरिक्स Jai Mata Di Bol Ke Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Shailender Sachdeva Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।