जहाँ भी मैं जाऊं वहीं मान हो रहा है
जहाँ भी मैं जाऊं, वहीं मान हो रहा है,
सारी दुनिया में मेरा, सम्मान हो रहा है,
मेरे श्याम की गुलामी, मेरे काम आ रही है,
खाटू श्याम की गुलामी, मेरे काम आ रही है,
मेरे बाबा की गुलामी, मेरे काम आ रही है....
जिंदगी में मैंने बस, सीखा एक कायदा,
जिंदगी में मैंने बस, सीखा एक कायदा,
सांवरे की भक्ति में, फायदा ही फायदा,
बिना बोले मेरा, हर काम हो रहा है,
पूरा दिल का हर, अरमान हो रहा है,
बाबा श्याम की गुलामी, मेरे काम आ रही है...
किस्मत की रेखा ये, बदलने लगी है,
किस्मत की रेखा ये, बदलने लगी है,
गम की अंधियारी रात, ढलने लगी है,
खुशियां का पल, मेरे नाम हो रहा है,
बाबा की दया से, इंतजाम हो रहा है,
बाबा श्याम की गुलामी, मेरे काम आ रही है...
सबसे अलग अब, मेरी ये कहानी है,
हर कोई कहता ये तो, श्याम की दीवानी है,
जिंदगी का रास्ता, आसान हो रहा है,
“शर्मा पे श्याम का, अहसान हो रहा है,
बाबा श्याम की गुलामी, मेरे काम आ रही है....
जहाँ भी मैं जाऊं, वहीं मान हो रहा है,
सारी दुनिया में मेरा, सम्मान हो रहा है,
मेरे श्याम की गुलामी, मेरे काम आ रही है,
खाटू श्याम की गुलामी, मेरे काम आ रही है,
मेरे बाबा की गुलामी, मेरे काम आ रही है.....
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
मेरे श्याम की गुलामी मेरे काम आ रही है | Mere Shyam ki Gulami | Bhawna Swaranjali | 2023 New Bhajan
जहाँ भी मैं जाऊं वहीं मान हो रहा है लिरिक्स Jaha Bhi Main Jaun Wahi Maan Ho Rha Hai Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Bhawna Swaranjali Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।