हे प्रभु मुझे बता दो
कैसे आऊं शरण तिहारी
है अंधेरी राहें सारी
कैसे आऊं शरण तिहारी
है अंधेरी राहे सारी
हे प्रभु मुझे बता दो
हे प्रभु मुझे बता दो
चारनो में कैसे आऊं
माया के बंधनो से
माया के बंधनो से
छटकर कैसे पौन
हे प्रभु मुझे बता दो
हे प्रभु मुझे बता दो
ना जानू कोई पूजन
अग्यानी हूं मैं भगवान
ना जानू कोई पूजन
अग्यानी हूं मैं भगवान
ना जानू कोई पूजन
अग्यानी हूं मैं भगवान
कर्ण कृपा दयालु
कर्ण कृपा दयालु
इसे कैसे मैं दिखाऊं
हे प्रभु मुझे बता दो
हे प्रभु मुझे बता दो
चारनो में कैसे आऊं
हे प्रभु मुझे बता दो
मैं हूं पतित स्वामी
तुम हो पतित पावन
मैं हूं पतित स्वामी
तुम हो पतित पावन
मैं हूं पतित स्वामी
तुम हो पतित पावन
अवगुन भार हृदय है
अवगुन भार हृदय है
इसे कैसे मैं दिखाऊं
हे प्रभु मुझे बता दो
हे प्रभु मुझे बता दो
चारनो में कैसे आऊं
हे प्रभु मुझे बता दो
कैसे आऊं शरण तिहारी
है अंधेरी राहें सारी
अच्छा हूं या बुरा हूं
जैसा भी हूं तुम्हारा
अच्छा हूं या बुरा हूं
जैसा भी हूं तुम्हारा
अच्छा हूं या बुरा हूं
जैसा भी हूं तुम्हारा
ठुकराओ ना मुझे तुम
ठुकराओ ना मुझे तुम
चारनो में सर झुकौन
हे प्रभु मुझे बता दो
हे प्रभु मुझे बता दो
चारनो में कैसे आऊं
हे प्रभु मुझे बता दो
हे प्रभु मुझे बता दो
श्रेणी : कृष्ण भजन
He Prabhu Mujhe Bata Do हे प्रभु मुझे बता दो - Krishna Bhajan | Bhakti Song | Charno Mein Kaise Aaun
हे प्रभु मुझे बता दो लिरिक्स He Prabhu Mujhe Bata Do Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Meet Tripathi Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।