फागुण मेला आया हम सब झूम के नाचेंगे
फागुन मेला आया, हम सब झूम के नाचेंगे,
श्याम रंग में रंगने को हम, खाटू जाएंगे......
तोरण द्वार पर होली मचे, गलियन में उड़े गुलाल,
श्याम रंग में जो भी रंगे, कर देता है ये निहाल,
घूम घूम के, झूम झूम के मेले का लुफ्त उठाएँगे,
श्याम रंग में रंगने को हम, खाटू जाएंगे,
श्याम रंग में रंगने को हम, खाटू जाएंगे.....
टेसु के फूलों का बना के बाग़ा, केशरिया रंग,
होली खेलो श्याम के संग में, होके मस्त मलंग,
श्याम प्रभु को केशर चन्दन, तिलक लगाएंगे,
श्याम रंग में रंगने को हम, खाटू जाएंगे......
मोह माया सब छोड़ों भक्तों, फागुण में खाटू चालों,
विनती कर लो श्याम से, हर ग्यारस में खाटू बुला लो,
श्याम प्रभु को, भजन सुना के, हम सब मनायेंगे,
श्याम रंग में “सौरभ” (गायक-सौरभ अग्रवाल) हम खाटू जायेंगे,
श्याम रंग में रंगने को हम, खाटू जाएंगे,
श्याम रंग में रंगने को हम, खाटू जाएंगे......
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
फागुण मेला आया // स्पेशल फागुन श्याम भजन // Sourabh Agarwal // New Shyam Bhajan 2020 // SDN Music
फागुण मेला आया हम सब झूम के नाचेंगे लिरिक्स Fagun Mela Aaya Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: सौरभ अग्रवाल इन्दौर Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।