दुर्गा नाम है तेरा काली नाम है तेरा
दुर्गा नाम है तेरा,
काली नाम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया,
काम है तेरा,
दुर्गा नाम है तेरा,
काली नाम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया,
काम है तेरा....
जब भक्तों पे संकट, है आये,
अपने आँचल में हमको सुलाए,
दुर्गा नाम है तेरा,
काली है नाम है तेरा,
पार सबको लगाना,
मैया काम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया,
काम है तेरा....
वो तो देती है, सबको सहारा,
इसने लाखो को पार उतारा,
दुर्गा नाम है तेरा,
काली है नाम है तेरा,
गिरते को उठाना,
मैया काम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया,
काम है तेरा....
माँ की ममता को,
पहले समझ ले,
जाके मैया के पाँव पकड़ ले,
दुर्गा नाम है तेरा,
काली है नाम है तेरा,
सब पे ममता लुटाना,
मैया काम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया,
काम है तेरा....
चाहे दुर्गा कहो, चाहे काली कहो,
जगदम्बे कहो या शेरावाली कहो,
दुर्गा नाम है तेरा,
काली है नाम है तेरा,
बनवारी तुझे मैया प्रणाम है मेरा,
मैया काम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया,
काम है तेरा....
दुर्गा नाम है तेरा,
काली नाम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया,
काम है तेरा,
दुर्गा नाम है तेरा,
काली नाम है तेरा,
लाज सबकी बचाना मैया,
काम है तेरा....
श्रेणी : दुर्गा भजन
लगभग 20 साल पहले लिखा गया था ये भजन | Mata Rani Ke Bhajan | Sherawali Bhajan | Durga Kali Bhajan
दुर्गा नाम है तेरा लिरिक्स Durga Naam Hai Tera Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Saurabh Madhukar Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।