दादा अरदास लगाई
मने अरदास लगाई, पूरी करो जी दादा देव,
पूरी दादा देव, करो जी पूरी दादा देव,
मने अरदास लगाई, पूरी करो जी दादा देव.......
कहते हैं जो शरण में आया, उसका बेड़ा पार हुआ,
संकट सभी मिटे छण में और , सेबक का उधार हुआ,
मेरी भी करो सुनाई,
पूरी करो जी दादा देव,
मने अरदास लगाई, पूरी करो जी दादा देव.......
थारा एक भरोशा भारी, म्हारे दादा देव सुनो,
कृपा कर दो पालम वाले, करू तुम्हारी सेब सुनो,
रही ना कोई कमाई,
पूरी करो जी दादा देव,
मने अरदास लगाई, पूरी करो जी दादा देव.......
आज समय है बड़ा बेदर्दी, देख्या ऐसा कभी नही,
दिन में भी हो रया अँधेरा, खोई है पहचान कही,
कष्ट में बनो सहाई,
पूरी करो जी दादा देव,
मने अरदास लगाई, पूरी करो जी दादा देव.......
दया के सागर दया करो, मेरी इच्छा पूरी कर दो,
खाली झोली लेके आया, कहे हरीश इसको भर दो,
ना हो भूलन रूसबाई,
पूरी करो जी दादा देव,
मने अरदास लगाई, पूरी करो जी दादा देव.......
श्रेणी : विविध भजन
वैशाखी स्पेशल श्री दादा देव महाराज भजन | दादा अरदास लगाई | Harish Magan | Dada Ardas Lagai
दादा अरदास लगाई लिरिक्स Dada Ardas Lagai Lyrics, Vividh Bhajan, by Singer: Harish Magan Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।