छोटे से मंदिर में बाबा करता बड़ा कमाल है
तर्ज - जिनको जिनको सेठ बनाया
छोटे से मंदिर में बाबा,
करता बड़ा कमाल है,
जो आया मालामाल है,
नैनवा निहाल है,
छोटे से मंदिर मे बाबा,
करता बड़ा कमाल है।।
एक बार जो आया दर पे,
देखो उसकी बगिया में,
बिन पानी के हरी भरी है,
श्याम सुन्दर की छैया में,
देख तो ले तू शीश नवा के,
सेठ बने कंगाल है,
जो आया मालामाल है,
नैनवा निहाल है,
छोटे से मंदिर मे बाबा,
करता बड़ा कमाल है।।
जबसे देखि छवि जो इसकी,
नैन झपकना भूल गए,
जीवन में जो शूल थे चुभते,
अब खिलके हैं फूल हुए,
सोलह सुखों का दाता जब है,
भटके क्यों बदहाल है,
जो आया मालामाल है,
नैनवा निहाल है,
छोटे से मंदिर मे बाबा,
करता बड़ा कमाल है।।
मेरा मन अब मेरा नहीं,
तेरा दर अब तेरा नहीं,
तू मेरे मन का है मालिक,
नौकर का अब डेरा यहीं,
‘राजू’ जिसका श्याम सहारा,
उससे बड़ी क्या ढाल है,
जो आया मालामाल है,
नैनवा निहाल है,
छोटे से मंदिर मे बाबा,
करता बड़ा कमाल है।।
छोटे से मंदिर में बाबा,
करता बड़ा कमाल है,
जो आया मालामाल है,
नैनवा निहाल है,
छोटे से मंदिर मे बाबा,
करता बड़ा कमाल है।।
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Shyam Bhajan - नैनवा निहाल है | Nainva Nihaal Hain | by Rajendra Agarwal "Dei" (Full HD Lyrical )
छोटे से मंदिर में बाबा करता बड़ा कमाल है लिरिक्स Chhote Se Mandir Mein Baba Karta Bada Kamaal Hai Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Rajendera Agarwal Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।