बाला सुन्दरी ने रखा सर पे हाथ
मां बाला सुन्दरी ने रखा सर पे हाथ,
देखो मैं मालामाल हो गया,
जग की दाती ने रखा सर पे हाथ,
देखो मैं मालामाल हो गया.....
त्रिलोकपुर का देख नजारा,
मैया का मन्दिर बड़ा प्यारा,
जहाँ कृपा की होती बरसात देखो में मालामाल हो गया,
मां बाला सुन्दरी ने रखा सर पे हाथ,
देखो मैं मालामाल हो गया....
काम मेरा रोके ना रुकता,
मैया के चरणो में जब में झुकता,
सदा रखना दया का हाथ देखो में मालामाल हो गया,
मां बाला सुन्दरी ने रखा सर पे हाथ,
देखो मैं मालामाल हो गया....
मैया पे विश्वास तू रख ले,
जय माँ जय माँ नाप तू जप ले,
मैया बदलेगी तेरे हालात देखो में मालामाल हो गया,
मां बाला सुन्दरी ने रखा सर पे हाथ,
देखो मैं मालामाल हो गया.....
मैया सब पे कृपा करना,
सबके ही भण्डारे भरना,
सुन लो सिंगला की इतनी सी बात,
ये सेवक तो निहाल हो गया,
मां बाला सुन्दरी ने रखा सर पे हाथ,
देखो मैं मालामाल हो गया.....
श्रेणी : दुर्गा भजन
बाला सुन्दरी ने रखा सर पे हाथ में मालामाल हो गया । Bala Sundri Ne Rakha Sar pe Hath m Malamal Ho gya
बाला सुन्दरी ने रखा सर पे हाथ लिरिक्स Bala Sundri Ne Rakha Sar Pe Haath Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Dinesh Singla Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।