बाबा मत संख बजावै पुजू तेरे पाँव रे
पालना में सोवे मेरो, जग जायगो लाल रै,
पालना में सोवे मेरो, जग जायगो लाल रै....
धन और दौलत हमें ना चाहिए, एक लालसा लाया हूँ,
तेरे लाला के दर्शन करने, बड़ी दूर से आया हूँ,
बड़ी दूर से आया हूँ, मैं बड़ी दूर से आया हूँ,
भिक्षा माँगे सन्यासी, मैं हूँ पर्वत कैलाशी,
ये गोकुल सौ गाँव रै....
पालना में सोवे तेरो, जग जायगो लाल रै,
पालना में सोवे तेरो, ज़ग जायगो लाल रै....
तू तो बाबा दर्शन करके, अपनी गैल (राह) पकड़ जायेगो,
तेरे रूप को देखकर के मेरो कन्हैया डर जायेगो,
बातन को फंदा डारे, डरपे गो देख तुम्हारें,
ये कारे कारे नाग रे...
पालना में सोवे मेरो, जग जायगो लाल रै,
पालनाँ में सोवे मेरो, जग जायगो लाल रै....
धरनो देउँ रमा देउँ धूणी, पूरण कर दे आशा को,
बिन दर्शन किये लाला के, ना जाऊँ कैलाशा को,
बाबा ने धरनों दीनों, मोहन ने नाटक कीन्हों,
दर्शन जी भर कर लीन्हों, ये सोच मैं तमाम रै.....
पालना में सोवे मेरो, जग जायगो लाल रै,
पालना में सोवे मेरो, जग जायगो लाल रै.....
श्रेणी : कृष्ण भजन
बाबा मत शंख बजावै पूजू तेरे पाँव रे // आचार्य राजकृष्ण जी महाराज
बाबा मत संख बजावै पुजू तेरे पाँव रे लिरिक्स Baba Mat Shankh Bajave Lyrics, Krishna Bhajan, by YT Krishna Bhakti Ke Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।