अद्भुत है तेरा नाम साई
अद्भुत है तेरा नाम साई,
अद्भुत तेरा नाम,
अद्भुत है तेरा नाम साई,
अद्भुत तेरा नाम,
मैं कृष्णा खुदा या राम कहु,
ओ मैं कृष्णा खुदा या राम कहु,
साचा है तेरा धाम साई,
अद्भुत तेरा नाम,
अद्भुत है तेरा नाम साई.....
अद्भुत तेरा नाम,
मैं कृष्णा खुदा या राम कहु,
ओ मैं कृष्णा खुदा या राम कहु,
साचा है तेरा धाम साई,
अद्भुत तेरा नाम,
अद्भुत है तेरा नाम साई,
अद्भुत तेरा नाम,
ना शुरु है तू ना तेरा अंत,
तू है अविनाशी सेहज संत,
ना शुरु है तू ना तेरा अंत,
तू है अविनाशी सेहज संत,
तुझसे साँसो की दोपहरी,
तुझसे जीवन की शाम,
अद्भुत है तेरा नाम साई......
अद्भुत तेरा नाम,
अद्भुत है तेरा नाम साई,
अद्भुत तेरा नाम,
मैं कृष्णा खुदा या राम कहु,
ओ मैं कृष्णा खुदा या राम कहु,
साचा है तेरा धाम साई,
अद्भुत तेरा नाम,
अद्भुत है तेरा नाम साई,
अद्भुत तेरा नाम,
क्या धूप रुकी किसी आंगन में,
या खुशबु किसी के दामन में,
क्या धूप रुकी किसी आंगन में,
या खुशबु किसी के दामन में,
तो फिर कैसे तू रुक जाता,
चला तू करके काम,
अद्भुत है तेरा नाम साई,
अद्भुत तेरा नाम,
अद्भुत है तेरा नाम साई,
अद्भुत तेरा नाम,
मैं कृष्णा खुदा या राम कहु,
ओ मैं कृष्णा खुदा या राम कहु,
साचा है तेरा धाम साई,
अद्भुत तेरा नाम,
अद्भुत है तेरा नाम साई,
अद्भुत तेरा नाम,
साई राम साई राम.......
श्रेणी : साईं भजन
Adbhut Hai Tera Naam Sai | Alka Yagnik | Sai Baba Songs | Bhakti Song | Sai Bhajan
अद्भुत है तेरा नाम साई लिरिक्स Adbhut Hai Tera Naam Sai Lyrics, Haryanvi Bhajan, by Singer: Alka Yagnik Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।