आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं
आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं
आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं....
तुम बिन कौन सुने वरदाती
तुम बिन कौन सुने वरदाती
किस को जाकर विनय सुनाऊं
आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं
आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं....
असुरों ने देवों को सताया
असुरों ने देवों को सताया
तुमने रूप धरा महामाया
तुमने रूप धरा महामाया
उसी रूप का मैं दर्शन चाहूँ
आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं
आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं....
रक्तबीज मधु कैट्भ मारे
रक्तबीज मधु कैट्भ मारे
अपने भक्तों के काज सँवारे
अपने भक्तों के काज सँवारे
मैं भी तेरा दास कहाऊं
आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं
आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं....
आरती तेरी करू वरदाती
आरती तेरी करू वरदाती
हृदय का दीपक नैयनो की बाति
हृदय का दीपक नैयनो की बाति
निसदिन प्रेम की ज्योति जगाऊं
आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं
आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं....
ध्यानु भक्त तुम्हरा यश गाया
ध्यानु भक्त तुम्हरा यश गाया
जिस ध्याया माता फल पाया
जिस ध्याया माता फल पाया
मैं भी दर तेरे सीस झुकाऊं
आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं
आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं
आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं....
आरती तेरी जो कोई गावे
आरती तेरी जो कोई गावे
चमन सभी सुख सम्पति पावे
चमन सभी सुख सम्पति पावे
मैया चरण कमल रज चाहूँ
आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं
आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं....
तुम बिन कौन सुने वरदाती
तुम बिन कौन सुने वरदाती
किस को जाकर विनय सुनाऊं
आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं
आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं....
श्रेणी : कृष्ण भजन
Aarti Jag Janani Teri Gaaun | Narendra Chanchal | Durga Maa Aarti | Mata Ki Aarti | Jag Janani Aarti
आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं लिरिक्स Aarti Jag Janani Teri Gaaun Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Narendra Chanchal Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।