आओ आओ बजरंगी एक बार
आओ आओ बजरंगी एक बार तेरी हो रही जय जयकार,
तेरा खूब सजा दरबार तेरी हो रही जय जयकार....
लाल लाल चोला तेरा लाल देह धारी हैं,
रोम में राम बसे तुम राम के पुजारी
हो..ओ..तेरी पूजा करें संसार,
तेरी हो रही जय जयकार....
संजीवन बूटी लाकर लाखन को बचाया था,
सीता ससंदेशा श्रीराम को सुनाया था
ओ.. गए सात समंदर पार,
तेरी हो रही जय जयकार....
कामी, क्रोधी, लोभी, तेरी भगती को पाते नहीं,
राम कासहाराजिन्हें कभी घबराते ना
हो..आओ शंकर के अवतार,
तेरी हो रही जय जयकार....
राम भक्तों पेहम वाऱी वाऱी जाते हैं,
भूत ओर प्रेत को मार भगाते हैं,
हो..ओ..आओ मेहंदीपुर सरकार
तेरी हो रही जय जयकार.....
बोलो बालाजी महाराज की जय....
श्रेणी : हनुमान भजन
| आओ आओ #बजरंगी | बजरंग बली का सुंदर भजन #HANUMANJI BHAJAN | BY SD |
"आओ आओ बजरंगी, तेरी हो रही जय जयकार" इस भजन में बजरंगबली का भक्तिपूर्ण गुणगान है। लाल चोला धारण किए हनुमान जी का दरबार सदा भक्तों से भरा रहता है। राम भक्त हनुमान ने रोम-रोम में राम को बसाया है। संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण को बचाने वाले और सात समंदर पार जाकर सीता माता का संदेश श्रीराम को देने वाले वीर हनुमान की पूजा संसार करता है।
कामी, क्रोधी और लोभी कभी भी हनुमान जी की भक्ति को प्राप्त नहीं कर सकते। भूत-प्रेतों को भगाने वाले संकटमोचन, शंकर के अवतार श्री बालाजी महाराज का जयकारा हमेशा भक्तों की रक्षा करता है। भक्तजन उनके दरबार में अपनी श्रद्धा अर्पित करते हैं और संकटों से मुक्ति पाते हैं।
"जय श्री बालाजी महाराज" की इस महिमा में श्रद्धा रखने वाले भक्तों को सदा हनुमान जी का आशीर्वाद मिलता है।