उज्जैन नगरिया जाना है
महाकाल मेरे उज्जैन के राजा हैं
दुखिया रहे हैं दुखड़े अपने महाकाल को सुनाना है
अब के सावन में हमने बस एक ही जिद को ठाना है
जाना है पास जाना है
उज्जैन नगरिया जाना है....
टूटे कभी ना महाकाल से यह जन्मों का बंधन
करने चला महाकाल पर जीवन अपना अर्पण
उज्जैन जाना भी मेरे दिल का यह अरमान है
धन दौलत क्या चीज है इसको दुनिया में रह जाना है
जाना है बस जाना है उज्जैन नगरिया जाना है....
रोकना रास्ता जाने दे मुझको महाकाल ने बुलाया है
वहीं पर जाकर कहूंगा मैं किस-किस ने मुझे रुलाया है
एक तेरे सिवा ओ बाबा कोई ना सुनने वाला है
बस तू ही अपना है भोले जग सारा बेगाना है
जाना है बस जाना है उज्जैन नगरिया जाना है....
महाकाल लोक का यह मंजर कितना सुहाना होगा
कितनी दुआएं लब पर ले कर बैठा दीवाना होगा
उस मांगते की सुनके सदाएं महाकाल जब आएंगे
बेशक फिर उस दीवाने की किस्मत ही खुल जाना है
जाना है बस जाना है उज्जैन नगरिया जाना है....
मांग रहे हैं तुझ से ओ बाबा झोली फैलाकर भीख
तेरे दर से जो भी मिलेगा मेरे लिए सब ठीक
मेरी नहीं औकात ओ बाबा सब कुछ मैं पा जाऊं
एक नजर कर दो ओ बाबा मिलने तुमसे आना है
जाना है बस जाना है उज्जैन नगरिया....
श्रेणी : शिव भजन
Ujjain Nagariya Jana H | Dewas Queen | New Mahakal Bhajna 2023 | MP3
उज्जैन नगरिया जाना है लिरिक्स Ujjain Nagariya Jana Hai Lyrics, Shiv Bhajan, by Singer: Dewas Queen Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।