ऊँचे ऊँचे पहाड़ों पे मैया जी का बसेरा है
ऊँचे ऊँचे पहाड़ों पे मैया जी का बसेरा है
निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है....
मैया जी के द्वारे पे एक अँधा पुकार रया
मैया अंधे को आंखे दो उसे तेरा ही सहारा है
ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है
निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है....
मैया जी के द्वारे पे कोढ़ी पुकार रया
मैया कोढ़ी को काया दो उसे तेरा ही सहारा है
ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है
निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है...
मैया जी के द्वारे पे निर्धन पुकार रया
मैया निर्धन को माया दो उसे तेरा ही सहरा है
ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है
निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है....
मैया जी के द्वारे पे बाँझन पुकार रही
मैया बाँझन को बेटा दो उसे तेरा ही सहारा है
ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है
निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है....
मैया जी के द्वारे पे एक कन्या पुकारी रही
मैया कन्या को वर घर दो उसे तेरा ही सहारा है
ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है
निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है....
मैया जी के द्वारे पे तेरे भक्त पुकार रहे
मैया भक्तों को दर्शन दो उसे तेरा ही सहारा है
ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है
निचे हम रहते है ऊपर मैया जी का डेरा है......
श्रेणी : दुर्गा भजन
ऊँचे ऊँचे पहाड़ों पे मैया जी का बसेरा है - भजन | Uche Uche Pahado Pe - Lyrical | Saumya K |Amjad N
ऊँचे ऊँचे पहाड़ों पे मैया जी का बसेरा है लिरिक्स Uche Uche Pahado Pe Maiya Ji Ka Besera Hai Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Saumya K Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।