तू राधे गोपाल बनूँ मैं हर दम तेरे साथ रहूँ मैं
तू राधे राधे गोपाल बनू,
तू राधे गोपाल बनूँ मैं हर दम तेरे साथ रहूँ मैं.....
हरा हर बाग होगा फूलों की फुलवारी होगी,
तू भँवरा तेरी कली बनूँ मैं हर दम तेरे साथ रहूँ मैं,
तू राधे गोपाल बनूँ मैं हर दम तेरे साथ रहूँ मैं....
हरा हरा बांस होगा बांस की बाँसुरी होगी,
तू मुरली तेरी तान बनूँ मैं , हर दम तेरे साथ रहूँ मैं,
तू राधे गोपाल बनूँ मैं हर दम तेरे साथ रहूँ मैं....
पूनम की रात होगी तारों की बारात होगी,
तू चन्दा चकोरी बनूँ मैं, हर दम तेरे साथ रहूँ मैं,
तू राधे गोपाल बनूँ मैं हर दम तेरे साथ रहूँ मैं.....
फागुन का महीना होगा होली का त्योहार होगा,
तू केसर रंग लाल बनूँ मैं हर दम तेरे साथ रहूँ मैं,
तू राधे गोपाल बनूँ मैं हर दम तेरे साथ रहूँ मैं....
यमुना का तीर होगा वहाँ पर नीर होगा,
तू मछली तेरा जाल बनूँ मैं हर दम तेरे साथ रहूँ मैं,
तू राधे गोपाल बनूँ मैं हर दम तेरे साथ रहूँ मैं.....
छोटी छोटी गैया होगी दूध की मटकिया होगी,
तू माखन तेरा चोर बनूँ मैं, हर दम तेरे साथ रहूँ मैं,
तू राधे गोपाल बनूँ मैं हर दम तेरे साथ रहूँ मैं....
हरा भरा पात होगा राजा जी का साथ होगा,
तू मेहंदी रंग लाल बनूँ मैं हर दम तेरे साथ रहूँ मैं,
तू राधे गोपाल बनूँ मैं हर दम तेरे साथ रहूँ मैं....
तू राधे गोपाल बनूँ मैं हर दम तेरे साथ रहूँ मैं,
हर दम तेरे साथ रहूँ मैं, हर दम तेरे साथ रहूँ मैं,,,,,
श्रेणी : कृष्ण भजन
तू राधे गोपाल बनूँ में Tu Radhe Gopal Banu Main | Beautiful Krishna Bhajan | Krishna Bhajan | Kanha
तू राधे गोपाल बनूँ मैं हर दम तेरे साथ रहूँ मैं लिरिक्स Tu Radhe Gopal Banu Main Har Dam Tere Saath Rahu Main Lyrics, Krishna Bhajan, by Sohini Mishra Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।